एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

संवादसूत्र अयाना दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 06:39 PM (IST)
एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

संवादसूत्र, अयाना : दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। थाने में शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम जुहीखा निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रदीप सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता जयकरन परिहार निवासी लक्षीराम थाना बकेवर ने उसकी शादी प्रदीप सिंह पुत्र खुर्रु के साथ 29 जून 2018 को की थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति प्रदीप, सास मीरा देवी, चचिया ससुर अंतु, चचिया सास गुड्डी देवी व ननद साधना और वंदना उसके साथ छोटी-छोटी बात पर मारपीट करने लगे। साथ ही मायके में दो लाख रुपये लाने के लिए दबाब बनाने लगे। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने पिता को दी, तो पिता जयकरन और ताऊ शिवकरन व कुछ ग्रामीण जुहीखा आए थे और 12 जुलाई 2019 को थाना अयाना में प्रार्थना पत्र दिया।कुछ समय बाद ससुरालीजन पुन मारपीट करने लगे। 27 अक्टूबर की दोपहर सुनीता के ससुरालीजनों ने उससे जेवर छीन लिए और मारपीट कर उसके बच्चे को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। सुनीता के पिता जयकरन अपनी बेटी को लेकर जब उसकी ससुराल गए तो गांव निवासी कल्लू सिंह पुत्र बलवीर सिंह, श्यामू सिंह पुत्र महंतपाल सिंह ने अवैध तमंचा दिखाते हुए पीड़िता और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे दी। थाने में सुनवाई न होने पर एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी