ओवरटेक करने पर टकराए टैंकर, गैस रिसाव

संवादसूत्र, फफूंद (औरैया): कस्बे के पाता चौराहे के नजदीक पाता रोड पर शुक्रवार को गेल इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 11:40 PM (IST)
ओवरटेक करने पर टकराए टैंकर, गैस रिसाव
ओवरटेक करने पर टकराए टैंकर, गैस रिसाव

संवादसूत्र, फफूंद (औरैया): कस्बे के पाता चौराहे के नजदीक पाता रोड पर शुक्रवार को गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा आपात स्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला, फायर इंस्पेक्टर सहित गेल के अधिकारी व फायर एंड सेफ्टी टीम मौजूद रही।

शुक्रवार को पाता रोड पर एसपी, ज्वांइट मजिस्ट्रेट व मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रतीक श्रीवास्तव की मौजूदगी में गेल अधिकारी फायर एंड सेफ्टी टीम के साथ दो टैंकर एलपीजी के लेकर पहुंचे। टैंकर को ओवरटेक कराकर हुई भिड़ंत में गैस रिसाव शुरू होते ही तीन बजकर 58 मिनट पर फायर एंड सेफ्टी विभाग व ऑपरेशन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर आपात स्थिति में बचाव कार्य शुरू कर दिया। सेफ्टी टीम ने टैंकर के आसपास पाइपों द्वारा फोम का छिड़काव किया। इसके बाद एलपीजी गैस को निष्क्रिय करने के लिए एलपीजी सूट और किट के साथ फायर कर्मी टैंकरों के नजदीक जा पहुंचे और दुर्घटना में घायल टैंकरों के चालक व परिचालक को तत्काल वहां से हटाकर गैस रिसाव को बंद करने में लग गए। तब तक गेल व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी एम्बुलेंसों के साथ मौके पर जा पहुंची और घायलों को गेलकर्मी तुरंत स्ट्रेचर पर लादकर एम्बुलेंसों से उपचार के लिए ले गए। काफी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को बंद करने में टीम को सफलता मिली। माकड्रिल के दौरान पाता फफूंद मार्ग पर पुलिस तैनात कर आवागमन बंद कर दिया गया। यह लगभग डेढ़ घंटे तक चलता रहा। इस दौरान राहगीर व ग्रामीण असमंजस की स्थिति में बने रहे। सैकड़ों लोगों की भीड़ घरों की छतों पर मौजूद रहकर नजारा देखती रही।

chat bot
आपका साथी