ओवरलोडेड ट्रक की टक्कर से बूम टूटा, आधे घंटे बाधित रहा ट्रैक

संवादसूत्र अछल्दा दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के स्टेशन की रेलवे क्रासिग गेट नंबर 13 बी से कपड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:07 AM (IST)
ओवरलोडेड ट्रक की टक्कर से बूम टूटा, आधे घंटे बाधित रहा ट्रैक
ओवरलोडेड ट्रक की टक्कर से बूम टूटा, आधे घंटे बाधित रहा ट्रैक

संवादसूत्र, अछल्दा : दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के स्टेशन की रेलवे क्रासिग गेट नंबर 13 बी से कपड़ों से भरा ओवरलोडेड ट्रक निकल रहा था। खुले फाटक के उत्तरी बूम में उसके टकरा जाने से बूम टूट गया। इससे क्रासिग बंद हो गई और आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। गेट न खुलने से सात घंटे तक रोड पर वाहनों का लंबा जाम लगा गया। जिससे चालक परेशान रहे।

गेटमैन संजीव कुमार ने क्रासिग 1.52 बजे खोली, तो राजस्थान से चलकर कानपुर जा रहा कपड़ों एवं इंसुलेटर से भरा ओवरलोडेड ट्रक बूम में टकरा गया। जिससे बूम टेड़ा होकर टूट गया। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर दिवाकर दीक्षित को मामले की जानकारी दी। रेलवे पुलिस को मेमो देकर भेजा गया। गेटमैन की सतर्कता के चलते चालक को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही ट्रक को खड़ा करवा लिया। क्रासिग बंद न होने से रेल मार्ग आधे घंटे करीब बाधित रहा। रेलकर्मियों की टीम ने पहुंचकर स्लाइडर बूम को लगाने के बाद धीमी गति से सुपरफास्ट ट्रेनों को निकाला जाता रहा है। सात घंटे से क्रासिग बंद के चलते से बिधूना-फफूंद-औरैया मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन चालक परेशान रहे। फफूंद से रात्रि ढाई बजे पहुंची रेलवे कर्मचारियों समेत एसएंडटी टीम ने कड़ी मशक्कत से सुबह साढ़े सात बजे नया बूम लगाने के बाद क्रासिग खोली गई। तब वाहनों का आवागमन शुरू कर हो सका।

chat bot
आपका साथी