छापेमारी का मैसेज देख दंग रह गए खंड शिक्षाधिकारी

बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को सहार ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी के घर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 09:38 PM (IST)
छापेमारी का मैसेज देख दंग रह गए खंड शिक्षाधिकारी
छापेमारी का मैसेज देख दंग रह गए खंड शिक्षाधिकारी

छापेमारी का मैसेज देख दंग रह गए खंड शिक्षाधिकारी

जागरण संवाददाता, औरैया: बेसिक शिक्षा विभाग में शनिवार को सहार ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी के घर पर विजिलेंस की छापेमारी को लेकर चर्चा रही। सच जानने का प्रयास शिक्षक से लेकर कर्मचारी करते रहे। शिक्षाधिकारी ने मामले को बेबुनियाद बताया।

सहार ब्लाक में तैनात खंड शिक्षाधिकारी कृपा शंकर यादव की फोटो व विजिलेंस की छापेमारी का मैसेज इंटरनेट मीडिया पर आने से खलबली मच गई थी। मामला गुरुवार की रात का बताया गया। कृपा शंकर दिबियापुर के गुंजन रोड स्थित किराये के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बिधूना विकास खंड में कुछ शिक्षक नेताओं का विवाद हुआ था। इसकी जांच विभागीय स्तर पर उन्हें दी गई है। षडयंत्र के तहत उन्हें बदनाम करने व जांच टीम से अलग करने की साजिश रची जा रही है। उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग वाट्स एप ग्रुप पर पोस्ट की गई थी। जिसे संज्ञान में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी