मालगाड़ी से गेहूं चोरी का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

संवादसूत्र, दिबियापुर (औरैया): दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग की डाउन लाइन पर पंजाब से गेहूं लादकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 10:53 PM (IST)
मालगाड़ी से गेहूं चोरी का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
मालगाड़ी से गेहूं चोरी का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

संवादसूत्र, दिबियापुर (औरैया): दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग की डाउन लाइन पर पंजाब से गेहूं लादकर बिहार जा रही एक स्पेशल मालगाड़ी से किसी ने गेहूं की 28 बोरियां चुराने का प्रयास किया। जनपद के अछल्दा के घसारा गांव के पास मालगाड़ी का प्रेशर डाउन होने से चालक को शक हुआ तो उसने जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इस तत्काल आरपीएफ को घसारा भेजा गया। यहां आरपीएफ को 28 गेहूं की बोरी पड़ी मिली। आरपीएफ गेहूं की बोरी बरामद कर दिबियापुर आपीएफ थाने ले आई। यहां अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पंजाब से बिहार गेहूं ले जा रही एमडीपी स्पेशल मालगाड़ी में इटावा के बाद कोई सवार हो गया। मालगाड़ी ने जब अछल्दा स्टेशन पार किया, इसके बाद घसरा गांव के पास उसका प्रेशर डाउन होने लगा। यह प्रेशर छठवें या सातवें डिब्बे से डाउन हुआ था। मालगाड़ी के चालक को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। इस पर उसने कंट्रोल रूम पर प्रेशर डाउन होने और मालगाड़ी में किसी के होने की जानकारी दी। कंट्रोल रूम से तत्काल आरपीएफ के जवानों को घसारा भेजा गया। आरपीएफ के जवान जब यहां पहुंचे तो डाउन लाइन के किनारे अलग अलग जगह पर कुल 28 गेहूं की बोरियां पड़ी हुई थीं। आरपीएफ ने यह बोरियां यहां से बरामद कर ली और दिबियापुर थाने ले आए। इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी रविवार की सुबह यहां मामले की जांच करने पहुंचे। लेकिन उन्हें कुछ मालूम नही चला। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि 28 बोरी गेहूं चोरी करने का प्रयास किया गया था। सूचना पर आरपीएफ के पहुंचने पर रेल लाइन के पास बोरियां बरामद की गई। किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी