माहवारी में साफ-सफाई अपनाएं

जागरण संवाददाताऔरैया माहवारी महिलाओं के शरीर की एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:53 PM (IST)
माहवारी में साफ-सफाई अपनाएं
माहवारी में साफ-सफाई अपनाएं

जागरण संवाददाता,औरैया: माहवारी महिलाओं के शरीर की एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है। आज भी माहवारी को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसीलिए समाज में माहवारी के बारे में जागरूकता फैलाने को गोष्ठी की गई और जागरूक भी किया गया।

गुरुवार को जनपद के ब्लॉक अछल्दा के आंगनवाड़ी केंद्र औंतो में किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं माहवारी के समय साफ-सफाई का ध्यान रखने हेतु परामर्श दिया गया। सभी किशोरियों के हाथ धुलवाए गये और सक्षम संस्था के सहयोग से स्वयं से निर्मित मास्क प्रदान किए। सभी किशोरियों को सेनेटरी पैड भी प्रदान किए गए। आशा उमा देवी ने सभी किशोरियों को कैल्शियम और फोलिक एसिड की गोली प्रदान की सहायिका माधुरी देवी ने किशोरियों को नींबू पानी से फोलिक एसिड की गोली खिलाई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जैसे-जैसे उम्र के साथ शरीर में कई परिवर्तन होते हैं वैसे ही किशोरियों के जीवन में माहवारी आना भी एक शारीरिक परिवर्तन है। उन्होने बताया कि यह दिवस खुलकर एक-दूसरे से बात करने हेतु और भ्रांतियों को दूर करने हेतु मनाया जाता है। 28 तारीख को मनाए जाने का कारण यह है कि माह की 28 तारीख को आदर्श माहवारी दिन माना जाता है। लेकिन माहवारी नहीं आ रही है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। माहवारी के साफ-सफाई रखने से भविष्य में माँ बनने के अधिकार को बढ़ावा मिलता है। इस चर्चा में आशा इंद्रावती, कुमारी वंशिका पूर्विका, शताक्षी, रोशनी, प्रियांशी, खुशबू, प्रियंका सहित अन्य किशोरियों ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी