एक डॉक्टर के भरोसे अजीतमल अस्पताल

संवाद सहयोगी, अजीतमल : बदलते मौसम व रात्रि के समय तापमान में आई गिरावट के चलते बीमारियां पैर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:09 PM (IST)
एक डॉक्टर के भरोसे अजीतमल अस्पताल
एक डॉक्टर के भरोसे अजीतमल अस्पताल

संवाद सहयोगी, अजीतमल : बदलते मौसम व रात्रि के समय तापमान में आई गिरावट के चलते बीमारियां पैर पसार रहीं हैं। आए दिन लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं,लेकिन डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है।

दिन में खिली धूप के बाद रात में तापमान के गिरावट के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। बीमारी के बाद लोग सही होने की उम्मीद में अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन वहां पर एक डाक्टर के भरोसे पूरा अस्पताल चलने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में रोजाना 350 से लेकर 400 मरीज ओपीडी में आते हैं, लेकिन अस्पताल में सीएचसी अधीक्षक डा.विमल कुमार के अलावा डा. मनीष पुरवार हैं। अधीक्षक आए दिन मी¨टग व अन्य योजनाओं में व्यस्त रहते हैं। जिसके चलते मनीष पुरवार अकेले ओपीडी कई दिनों से संभाल रहे हैं। बंद मिली पैथालॉजी

वायरल बुखार के चलते खून की जांच जल्दी हो जाती है, लेकिन अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को करीब 12 बजे पैथालॉजी में ताला लटकता मिला। मरीज घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मजबूरन प्राइवेट पैथालॉजी में जाना पड़ा।

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

औरैया: शहर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बदलते मौसम के बाद बीमारियां बढ़ने लगी हैं। लोग वायरल व मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में करीब 1100 मरीज देखे गए। अस्पताल में पहुंचे बच्चे उल्टी, दस्त, त्वचा रोगी समस्या, पेट दर्द से ग्रसित मिले। अस्पताल में आज पहले की अपेक्षा खासी भीड़ देखने को मिली। ओपीडी खत्म होने के बाद ही भीड़ समाप्त हुई।

chat bot
आपका साथी