गेल की निशुल्क उत्कर्ष कोचिग से 99 छात्र जेईई मेन्स में चयनित

संवादसूत्रदिबियापुर सम्मान समारोह में गेल निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि बीते वर्ष 100 छात्रो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:20 AM (IST)
गेल की निशुल्क उत्कर्ष कोचिग से 99 छात्र जेईई मेन्स में चयनित
गेल की निशुल्क उत्कर्ष कोचिग से 99 छात्र जेईई मेन्स में चयनित

संवादसूत्र,दिबियापुर: सम्मान समारोह में गेल निदेशक पीके गुप्ता ने कहा कि बीते वर्ष 100 छात्रों में से 99 ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। कहा कि गेल उत्कर्ष के दसवें बैच के छात्रों को सीएसआर परियोजना के तहत एक वर्ष का नि: शुल्क आवासीय कोचिग प्रदान की गई थी। 2009-10 में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कानपुर में कोचिग सेंटर शुरू किया था। परियोजना की सफलता दर 89 प्रतिशत है। छात्रों को लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा सख्त आर्थिक मानदंडों के आधार पर चुना जाता है। माता-पिता की वार्षिक आय प्रतिवर्ष 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकांश छात्र ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं । प्रत्येक चयनित छात्र को अपनी शिक्षा शुल्क और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए 48 हजार से 60 हजार तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

chat bot
आपका साथी