सखी सैंया तो खूबई कमात हैं महंगाई डायन खाये जात है

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2012 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2012 07:02 PM (IST)
सखी सैंया तो खूबई कमात हैं महंगाई डायन खाये जात है

औरैया, कार्यालय प्रतिनिधि : अजीतमल की चुनावी सभा में भाजपा की स्टार प्रचारक व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के भाषण का चुटीला अंदाज सभी को लुभा गया। उन्होंने फिल्म पीपली लाइव के गीत 'सखी सैंया तो खूबई कमात हैं महंगाई डायन खाये जात है' को गुनगुना कर लोगों को महंगाई के मुद्दे पर जमकर झकझोरा। शेरो शायरी के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार पर प्रहार भी किये।

जुटी भारी भीड़ से गदगद नेता प्रतिपक्ष ने लोगों के हाथ उठवाकर संकल्प भी लिया कि मतदान दिवस पर उत्साह से बूथ पर पहुंचकर पार्टी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जवाबदेही का सिद्धांत है। लेकिन देश और प्रदेश की सरकार ने इस कदर भ्रष्टाचार किया कि हर राष्ट्रवादी व्यक्ति का माथा शर्म से नीचा हो गया। नेता प्रतिपक्ष ने एक शेर 'तू इधर उधर की न बात कर, ये बता काफिला क्यो लुटा..' के जरिए सीधे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्रहार किये, यह भी कहा कि लोकसभा के हर सत्र में उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करायी। उन्होंने उपस्थिति जनसमुदाय खास तौर से महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि महंगाई ने रसोई पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला। हालत यहां तक पहुंच गयी कि महंगाई लगातार गर्म होती गयी और रसोई ठंडी पड़ती गयी। महिलाओं का यह दर्द सत्र में हर बार उठाया। लेकिन प्रधानमंत्री की चुप्पी नहीं टूटी। लेकिन इस मसले पर पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने सरकार की विफलता को भी एक शेर के जरिए प्रस्तुत की 'मैं बताऊं काफिला क्यों लुटा, तेरा रहजनों से था वास्ता, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी पर मलाल है' उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्री कुतर्क ज्यादा करते हैं। प्रधानमंत्री से किसी मुद्दे पर बात करो तो वे कहते है कि राजा से बात करो या फिर शरद पवार की ओर इशारा कर देते हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कोक सिंह नरवरिया व रुस्तम सिंह गुर्जर, अजय सिंह चौहान, रजनीश पांडेय, ओम नारायण चतुर्वेदी, देवी दयाल, विशंभर भारद्वाज, रमेश गुप्त, डा. नरेन्द्र त्रिपाठी, विनोद दुबे, विनोद शुक्ल, अवनीश त्रिपाठी, अतुल अवस्थी, मोनू ठाकुर, विश्राम सिंह गुर्जर, रवीन्द्र सिंह गुर्जर, विशंभर सिंह भदौरिया, अनीता दीक्षित, भूरे चौबे, बृजराज सिंह, महावीर शर्मा आदि ने भी विचार रखे। अध्यक्षता महंत नारायण दास व संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक ने किया। युवा मोर्चा के सिद्धार्थ त्रिपाठी, विवेक पाठक, राहुल अवस्थी, अर्पित आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इससे पहले पार्टी के प्रत्याशी छक्की लाल व अन्य पार्टी जनों ने सुषमा स्वराज का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी