80 अमान्य विद्यालयों से वसूला जाएगा 40 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में बिना मान्यता के गली-गली में कांग्रेस घास की तरह विद्यालय चल रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:28 AM (IST)
80 अमान्य विद्यालयों से वसूला जाएगा 40 लाख जुर्माना
80 अमान्य विद्यालयों से वसूला जाएगा 40 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में बिना मान्यता के गली-गली में कांग्रेस घास की तरह विद्यालय चल रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बावजूद इनके संचालकों ने सबक नहीं लिया और दबंगई के बल पर विद्यालय चला रहे हैं। इन पर लगाम लगाने को डीएम ने ऐसे 80 विद्यालयों पर 40 लाख रुपये का जुर्माना ठोका था। अभी तक जुर्माना जमा नहीं किया गया है। डीएम के आदेश पर अब इनसे राजस्व की भांति जुर्माने की रकम की रिकवरी कराई जाएगी। यदि जुलाई में यदि यह विद्यालय खुले तो दस हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से भी जुर्माना वसूला जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बार बिना मान्यता के जनपद में एक भी विद्यालय संचालित न होने देने के लिए तैयारियां कर ली हैं। अपर मुख्य सचिव की ओर से विभाग को जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन के सहयोग से उन्हें सीज कराया जाए। बीएसए एसपी सिंह ने बताया कि अमान्य विद्यालयों को इस बार जनपद में नहीं चलने दिया जाएगा। शासनादेश प्राप्त हुआ है। एक जुलाई से अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी