काटे गए 68 कनेक्शन, चार लाख बकाया वसूला

जागरण संवाददाता औरैया विद्युत निगम द्वारा निरंतर चलाए जा रहे चेकिग अभियान में कई शहरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:54 PM (IST)
काटे गए 68 कनेक्शन, चार लाख बकाया वसूला
काटे गए 68 कनेक्शन, चार लाख बकाया वसूला

जागरण संवाददाता, औरैया : विद्युत निगम द्वारा निरंतर चलाए जा रहे चेकिग अभियान में कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में करीब दो सैकड़ा से अधिक कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। इसमें बड़े बकाएदारों के 68 कनेक्शन काटे गए। 26 उपभोक्ताओं के बिलों का संशोधन किया गया। बकाएदारों से राजस्व भी जमा कराया गया।

अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला ठठराई व रुहाई मुहाल में चेकिग के दौरान 10 हजार से ऊपर के 68 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इन पर करीब 16 लाख रुपये राजस्व बकाया चला आ रहा है। केबिल में कट लगाकर बिजली उपयोग करते पाए गए 13 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 26 उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन कर 4.28 रुपये राजस्व जमा कराया गया। एक्सईएन ने बकाएदारों से समय से बिल भुगतान करने की अपील की। इसके अलावा पंजीकृत उपभोक्ताओं से मासिक बिल के साथ आसान किश्त की धनराशि निर्धारित समय पर अदा करने का आग्रह किया। एसडीओ विनोद शुक्ला के नेतृत्व में विद्युत टीम ने ग्राम सेंगनपुटटा व चंदनापुर में सघन चेकिग की। जिसमें चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। अवर अभियंता कृष्ण कुमार राठौर ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी