लोडर व मिनी ट्रक से 44 मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार

संस अजीतमल गोकशी के लिए राजस्थान से बिहार प्रांत ले जा रहे 44 मवेशियों को बुधवार की रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:58 PM (IST)
लोडर व मिनी ट्रक से 44 मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार
लोडर व मिनी ट्रक से 44 मवेशी बरामद, तीन गिरफ्तार

संस, अजीतमल: गोकशी के लिए राजस्थान से बिहार प्रांत ले जा रहे 44 मवेशियों को बुधवार की रात कोतवाली पुलिस ने दो अलग स्थानों पर लोडर व एक मिनी ट्रक से बरामद किया। चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद गुरुवार की सुबह बरामद असहाय सिखराना गांव स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल पर सुरक्षित कराए गए।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीखेपुर कस्बा के पास हाइवे पर बुधवार की देर रात पुलिस चेकिग में लगी थी। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देश पर प्रभारी कोतवाली निरीक्षक (क्राइम) गया प्रसाद ने मुरादगंज चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह व कुछ सिपाहियों के साथ कस्बे के पास एक लोडर रुकवाई। पुलिस को देख चालक भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। घेरेबंदी में पुलिस के

हाथ तीन लोग लगे, जबकि छह लोग भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य आरोपित के बाड़े से पुलिस ने सात पशुओं को बरामद किया। इस बीच सूचना मिली एक ट्रक मलगंवा चौकी के शाला गांव के रास्ते से निकल रहा है। चौकी प्रभारी अरविद तरार कुछ हमराह के साथ पहुंचे और आ रहे ट्रक को रोकने के लिए चालक को हाथ दिया। जिस पर ट्रैक को रोक चालक व बैठे अन्य लोग भाग निकले। प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में भीखेपुर बाजार निवासी संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद, जगदीशपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र हरसेवक, रतनीपुर गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र देवसिंह को हिरासत में लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपित रतनीपुर निवासी नीरज दोहरे पुत्र सुरेश चंद्र सहित उसके भाई मनोज व जयसूर्या के अलावा गोविद पुत्र रमेश चंद्र, रतनीपुर निवासी छोटू उर्फ हरिकांत पुत्र ज्ञानप्रकाश, औरैया थाना क्षेत्र के जरौलिया गांव निवासी दलवीर सिंह पुत्र अज्ञात को पकड़े

जाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थाई गोशाला में बरामद हुए पशुओं को लेकर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी डा. कैलाश बाबू को सूचना दी। वहीं पूरे मामले से उच्चाधिकारी को अवगत कराया है।

chat bot
आपका साथी