42 अपराधियों को किया गया जिला बदर

जागरण संवाददाता औरैया जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरी प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 11:06 PM (IST)
42 अपराधियों को किया गया जिला बदर
42 अपराधियों को किया गया जिला बदर

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरी प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है। बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम ने विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 42 अपराधियों को जिला बदर करने के निर्देश दिए हैं।

राजकुमार उर्फ भूरे निवासी मोहिद्दीनपुर थाना अजीतमल, सुनील निवासी मोहिद्दीनपुर थाना अजीतमल, वैभव शर्मा उर्फ छम्मू निवासी दुर्गापुर थाना दिबियापुर, अनुज कुमार निवासी इकौरापुर थाना औरैया, सलमान निवासी खानपुर थाना फफूंद, कन्हैया लाल निवासी जमौली थाना दिबियापुर, मोहन निवासी उमरसाना थाना दिबियापुर, रामकिशोर निवासी राणानगर थाना दिबियापुर, अतुल कुमार यादव निवासी मोहम्मदाबाद थाना अछल्दा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने उक्त सभी को जिला बदर किए जाने का निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार सोनू कुमार निवासी रम नगरिया खाना अछल्दा, विपिन उर्फ बाबू निवासी हरनारायणपुर थाना अछल्दा, अन्सार निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल, रज्जा निवासी इस्लामनगर थाना अजीतमल, विनोद कुमार निवासी कुचैली थाना बिधूना, छोटे सिंह निवासी चन्दैया थाना बिधूना के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। वहीं शमीम खान निवासी उदईपुर थाना एरवाकटरा, मोहित निवासी नगला भजु ग्वारी थाना अछल्दा, गुरुदेव निवासी नगला भजु थाना अछल्दा, रजनीश कुमार निवासी रम नगरिया थाना अछल्दा, शिव प्रकाश उर्फ पप्पू निवासी दखनाई थाना दिबियापुर, रामू उर्फ रामनरेश निवासी बहलोलपुर थाना सहायल, राकेश निवासी कुचैली थाना बिधूना को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा अंशुल कुमार निवासी संजय नगर थाना दिबियापुर, इकरार उर्फ गुड्डन निवासी शास्त्री नगर थाना दिबियापुर के अलावा 42 लोगों के खिलाफ कार्रवाई गई है। डीएम ने सभी को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी