18 ने जीती जंग, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 21 और संक्रमित

जागरण संवाददाता औरैया संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। शनिवार को को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:01 AM (IST)
18 ने जीती जंग, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 21 और संक्रमित
18 ने जीती जंग, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 21 और संक्रमित

जागरण संवाददाता, औरैया : संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। शनिवार को को आई जांच रिपोर्ट में नए रोगी अधिक मिले, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही। 21 नए रोगी मिले हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2,723 पहुंच गई है। 18 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं। जिससे कुल ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,518 पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 33 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सक्रिय केस 173 हैं।

सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 21 नए रोगी मिले हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र में मोहल्ला गोविद नगर में छह लोग और पढ़ीन दरवाजा में एक संक्रमित मिला है।इसके अलावा सहारा इंडिया गली के सामने, दुर्गानगर, प्रहलादपुर, ग्राम बेला, नरायनपुर सहार, पट्टी ठाकुर गांव, हैदपुर, में एक-एक और तिलक नगर बिधूना में चार संक्रमित मिले हैं। वहीं कानपुर देहात और जालौन का एक-एक रोगी मिला है।

उन्होंने बताया कि 18 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 11 मरीज पिछले दस दिन से होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2,723 मरीज पाए जा चुके हैं। जिनमें 2,518 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 173 मरीज सक्रिय हैं। वहीं अब तक 33 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 906 सैंपल लिए गए, जिसमें एंटीजन के 254 व आरटीपीसीआर के 641 व ट्रू नॉट से 11 सैंपल लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी