उचित मुआवजे को किसानों ने एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम

संवाद सूत्र, एरवाकटरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव हरिनागरपुर के पास किसानों ने उचित मुआवजा दिए जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 01:01 AM (IST)
उचित मुआवजे को किसानों ने 
एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम
उचित मुआवजे को किसानों ने एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम

संवाद सूत्र, एरवाकटरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव हरिनागरपुर के पास किसानों ने उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। उनका आरोप है कि उन्हें पड़ोस के गांव उमरैन के किसानों की तुलना में कम मुआवजा मिला है। करीब बीस मिनट बाद किसानों ने खुद ही जाम खोल भी दिया। इससे लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं उठानी पड़ी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण में एरवाकटरा विकास खंड के गांव हरिनागरपुर, मनभावन, तुर्कपुर आसीन, ईश्वरपुर व उमरैन आदि गांवों में किसानों की भूमि अधिग्रहीत की गई थी। कुछ दिन पहले किसानों को पता चला कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। पड़ोस के गांव उमरैन के लोगों को अधिक मुआवजा मिला है। इसके चलते हरिनागरपुर, मनभावन, तुर्कपुर आसीन व ईश्वरपुर गांव के लोग एकत्र हुए। उन्होंने उचित मुआवजा दिलाए जाने की प्रशासन ने मांग की। इसके बाद मंगलवार को इन चारों गांव के लोग हरिनागरपुर स्थित पुलिया के पास एकत्र हुए। वहां जाम लगाए जाने की रणनीति बनाई गई। इसके बाद किसान व महिलाएं एकत्र होकर एक्सप्रेस वे पर चढ़ गए। वहां उन्होंने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इससे वाहन फंस गए। चिलचिलाती धूप में किसान ज्यादा देर वहां नहीं रुक सके। किसी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस कर्मी के पहुंचने से पहले ही किसानों ने जाम खोल दिया। उन्होंने कहा कि जल्द उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उमरैन चौकी प्रभारी रामशंकर सरोज ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। एसडीएम बिधूना विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि जाम की उन्हें सूचना नहीं मिली। मामले की जानकारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी