दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सूत्र, दिबियापुर (औरैया): औरैया नगर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी एक पीड़ित महिला ने पति सहित नौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)
दहेज की मांग को लेकर  
विवाहिता को घर से निकाला
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला

संवाद सूत्र, दिबियापुर (औरैया): औरैया नगर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी एक पीड़ित महिला ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उसने दहेज में कार न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला बनारसीदास निवासी अंजलि उर्फ सुंदरी ने दिबियापुर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 28 मई 2015 को सुधीर पुत्र राधेश्याम निवासी बूढ़ादाना के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन पति सुधीर, ससुर राधेश्याम, सास कमला, जेठ प्रदीप, जेठानी पूनम व जेठ संदीप, जेठानी इंदु निवासी बूढ़ादाना, ननद नीतू तथा नदोई हरी शंकर निवासी भटौली कानपुर देहात दहेज में कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। जब उसका भाई घर आया तो ससुरालीजनों ने कहा कि सुधीर की नौकरी लग रही है एक लाख रुपये चाहिए। किसी तरह भाई ने एक रुपये दे दिए। 21 जुलाई 2016 को फिर मारपीट कर कार की मांग करने लगे न मिलने पर मार डालने की धमकी दी। इसकी शिकायत उसके भाई ने महिला थाना में दर्ज कराई थी। महिला थाना ने उसे मायके भेज दिया था। तब से वह मायके में थी। उसके भाई के घर फफूंद में तीस अगस्त 2016 को उसका अपहरण कर हत्या करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर उसे मोहल्ले वालों ने बचाया। नौ दिसंबर 2016 को उसने एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन यह लोग अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी