एचटी लाइन का तार खेतों में गिरने से फसल खाक

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के गांव निगड़ा में खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:00 AM (IST)
एचटी लाइन का तार खेतों में गिरने से फसल खाक
एचटी लाइन का तार खेतों में गिरने से फसल खाक

जागरण संवाददाता, औरैया : कोतवाली क्षेत्र के गांव निगड़ा में खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर पड़ा। इससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव निगड़ा निवासी रघुवर दयाल पुत्र शंकर दयाल व सुमन पत्नी हरीश चंद्र के खेतों पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा। तार गिरते ही उससे निकली ¨चगारी से खेतों में आग लग गई। इससे उसमें खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गांव के लोगों ने आग लगी देखी तो वह उसे बुझाने में जुट गये। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पर सूचना दमकल को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझती तब तक दोनों के खेतों पर खड़ी फसल जल चुकी थी। गांव के लोगों ने उच्चाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी