नए वित्तीय वर्ष से उर्वरक पर भी अनुदान देगा कृषि विभाग

जागरण संवाददाता, औरैया : उर्वरकों पर मिलने वाला अनुदान प्राप्त करने को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST)
नए वित्तीय वर्ष से उर्वरक पर 
भी अनुदान देगा कृषि विभाग
नए वित्तीय वर्ष से उर्वरक पर भी अनुदान देगा कृषि विभाग

जागरण संवाददाता, औरैया : उर्वरकों पर मिलने वाला अनुदान प्राप्त करने को कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना जरूरी है। उप कृषि निदेशक ने जनपद के सभी किसानों को विभागीय पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने को कहा ताकि उर्वरकों पर मिलने वाला अनुदान डीवीटी का प्रावधान लागू होने के बाद उन्हें मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों ने समय से पंजीकरण नहीं कराया तो वह लाभ से वंचित रह जाएंगे।

उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पंजीकृत किसानों को उर्वरक पर अनुदान दिया जाता है, लेकिन इसके लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। उनके अनुसार इसका पंजीकरण शुरू हो चुका है। किसान जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठा लें। समय रहते पंजीकरण न कराने पर उन्हें अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा। उपकृषि निदेशक विजय कुमार का कहना है कि जनपद में अब तक 1,12,000 किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इन्हें कीटनाशकों व बीज पर अनुदान मिलता था। शासन से अभी प्राथमिक तौर पर आदेश प्राप्त हुआ है कि नए वित्तीय वर्ष 2016-17 से उर्वरकों पर भी अनुदान दिया जाएगा। जिन किसानों ने पहले से ही बीज व कीटनाशकों के लिए पंजीकृरण कराया है। उनको भी इसका लाभ मिलेगा। जो किसान इसका लाभ लेना चाहते हैं, वह विभाग के पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें।

chat bot
आपका साथी