सड़क पर बसें खड़ी होने से लगता जाम

जागरण संवाददाता, औरैया : प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन कर परिवहन निगम के चालक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST)
सड़क पर बसें खड़ी 
होने से लगता जाम
सड़क पर बसें खड़ी होने से लगता जाम

जागरण संवाददाता, औरैया : प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन कर परिवहन निगम के चालक बस स्टेशन के बाहर सुभाष चौक पर सड़क पर बसें खड़ी करके सवारियां भरते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार लोग जाम में फंसकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन चालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है।

परिवहन निगम के चालकों द्वारा बस स्टेशन के बाहर सुभाष चौक स्थित कानपुर रोड तथा यमुना रोड पर सेंट्रल बैंक तक सड़क के दोनों किनारे बसें खड़ी होती हैं। इसके चलते स्टेशन परिसर के बाहर खानपुर चौराहे की ओर व सुभाष चौक के पास अक्सर जाम लगा रहता है। वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी चालकों की मनमानी के आगे बेबस खड़े रहते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ कानपुर की ओर जाने वाली एक बस सड़क पर खड़ी होकर सवारियां भर रही थी। दूसरी तरफ कुछ कारें खड़ीं थीं। इससे वहां बार-बार जाम की स्थिति बन रही थी। लेकिन ट्रैफिक के सिपाही न तो बस को और न ही कारों को हटवाने पहुंचे। पूर्व में कई बार पुलिस कर्मियों व चालक परिचालकों के बीच सड़क किनारे से परिवहन निगम की बसों को हटवाने के चक्कर में विवाद हो चुका है। इस दौरान निगम के अधकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच हुए समझौते में यह तय हुआ था कि सड़क किनारे परिवहन निगम की कोई बस खड़ी होने नहीं दी जाएगी। बीते वर्ष तत्कालीन एआरएम राजेश यादव ने इस समस्या से निपटने को आदेश दिया था कि यदि मजबूरी में बस को सड़क किनारे खड़ी करनी पड़े तो उसका एक टायर फुटपाथ पर रहना चाहिए। इससे जाम की स्थिति पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी। कुछ दिन तक तो इस फरमान का चालकों ने पालन किया, लेकिन उनके जाने के बाद नए एआरएम आ गए। इसके बाद चालकों ने फिर से अपनी मनमानी शुरू कर दी। वह सड़क पर ही बस खड़ी करके सवारियां भरते हैं। इसके चलते आए दिन जाम लगता। एआरएम हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया कि चालकों को सड़क में बस खड़ी न करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद भी यदि वह नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी