मतदान है कार्य महान, लोकतंत्र है इसकी शान

जागरण संवाददाता, औरैया : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम कराने में लगा हुआ

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST)
मतदान है कार्य महान, लोकतंत्र है इसकी शान
मतदान है कार्य महान, लोकतंत्र है इसकी शान

जागरण संवाददाता, औरैया : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम कराने में लगा हुआ है। इसी के चलते जनपद में पिछले एक सप्ताह से मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। इसमें बच्चों द्वारा उनके अभिभावकों व अन्य लोगों को जागरूक किया जरा है। सोमवार को शहर में भी रैली निकाली गई। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राएं हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न नारे लिखी पट्टियां लेकर चल रही थी।

मतदाता जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली की शुरुआत पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित डीआईओएस कार्यालय से हुई। इससे पहले अपर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान कार्य में हिस्सेदारी करना बेहद आवश्यक है। मतदान करना देश की रक्षा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी को अपने मत का इस्तेमाल करना है। यहां से शुरू होकर रैली दिबियापुर रोड, सुभाष चौक, इटावा रोड, संजय गेट, ब्लाक गेट होते हुए जेसीज चौराहे पहुंची। यहां से बच्चे फफूंद रोड होते हुए बघाकटरा मोहल्ले से होकर वापस पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। यहां पर रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथ में जलपान से पहले करेंगे मतदान, आपका एक वोट करेगा कल सुरक्षित, 18 साल की उम्र पूरी तो मतदान है बेहद जरूरी आदि नारे लिखी हुई पट्टियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन रास्ते में यातायात की व्यवस्था देखते हुए चल रहा था। एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, डीआईओएस चंद्रप्रताप ¨सह, सीओ सिटी कुलदीप कुकरेती आदि रहे।

chat bot
आपका साथी