नगर पंचायत की बैठक में पास हुए कई प्रस्ताव

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में विकास संबंधी क

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 08:30 PM (IST)
नगर पंचायत की बैठक में पास हुए कई प्रस्ताव

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को आयोजित मासिक बैठक में विकास संबंधी कई प्रस्ताव पास हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। वहां मौजूद वार्ड सदस्यों से आवास योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक योजना की जानकारी पहुंचाने को कहा गया। इससे हर गरीब शहरी आवास योजना का लाभ उठा सकेंगे।

नगर पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, राज्य वित्त आयोग, 14वें वित्त आयोग एवं दो प्रतिशत स्टाम्प शुल्क सहित कई प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस मौके पर दो प्रस्ताव पास किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमारी मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के लिए चलाई गई आवास योजना को गरीबों के लिए एक हितकारी कदम बताया। उन्होंने सभी वार्ड के सदस्यों से इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी दीपालिका यादव ने योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके पास पक्का मकान नहीं है। इस मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है। विपिन यादव, लालजी गुप्त, पुष्पेंद्र यादव, नूर मुहम्मद, राज अनवर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी