कबूतर ने गायब की पूरे शहर की बिजली

औरैया, जागरण संवाददाता : ककोर गांव के बाहर मेनरोड से निकली एसटी लाइन में कबूतर चिपक कर मरने से पूरे

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST)
कबूतर ने गायब की पूरे शहर की बिजली

औरैया, जागरण संवाददाता : ककोर गांव के बाहर मेनरोड से निकली एसटी लाइन में कबूतर चिपक कर मरने से पूरे शहर की बिजली गायब हो गई। इसके चलते उपभोक्ताओं को सर्दी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ ने तुरंत जेई को एक टीम के साथ पेट्रो¨लग पर भेजा और फाल्ट दुरुस्त करवाया।

शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक औरैया प्रथम विद्युत उपकेंद्र ठप हो गया। इससे पूरे शहर की बिजली गायब हो गई। सर्दी में लोग पानी की सप्लाई प्रभावित होने से परेशान हुए। लोगों के गीजर, ब्लोअर व रूम हीटर नहीं चल सके। उन्हें सर्दी में परेशानी का सामना करना पड़ा। पेट्रो¨लग के बाद पता चला कि ककोर गांव के बाहर मेनरोड से निकली असेनी और औरैया के बीच की एसटी लाइन में कबूतर चिपक कर मर गया है। इससे इंश्यूलेटर पंक्चर हो गया है। विद्युत निगम की टीम ने तुरंत फाल्ट दुरुस्त किया। इसके बाद शाम 5 बजे शहर की बिजली आई।

chat bot
आपका साथी