शिविर में हुए 15 रजिस्ट्रेशन, जमा कराए दो लाख

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के विद्युत उपकेंद्र में रविवार को विद्युत शिविर आयोजित किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:04 PM (IST)
शिविर में हुए 15 रजिस्ट्रेशन, जमा कराए दो लाख
शिविर में हुए 15 रजिस्ट्रेशन, जमा कराए दो लाख

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के विद्युत उपकेंद्र में रविवार को विद्युत शिविर आयोजित किया गया। इसमें सरचार्ज समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिए उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराए गए। बकाया बिलों में संशोधन भी किया गया।

सरचार्ज समाधान योजना के तहत आयोजित कैंप में 15 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। इसमें बकाएदारों से दो लाख रुपये जमा कराए गए। साथ ही बिलों में संशोधन भी किया गया। अधीक्षण अभियंता अजय कपूर ने बताया कि योजना का लाभ प्रत्येक बकाएदार को दिलाने के लिए जनपद में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रचार प्रसार के माध्यम से हर उपभोक्ता को योजना की जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बकाएदारों से 31 जनवरी तक संबंधित उपकेंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी विद्युत अधिकारियों को मौजूद रहकर किसान उपभोक्ता, घरेलू एवं वाणिज्यिक बिलों में संशोधन आदि समस्याओं को दूर कर समस्याओं को निपटाने एवं अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को समाधान योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल, एक्सईएन टेस्ट एस,एल अग्निहोत्री, एसडीओ महेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी