एक माह में गुणवत्ता सुधारें नहीं तो कार्रवाई

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में बेसिक शिक्षा के गिरते स्तर को ऊपर ले जाने के लिए अधिकारियों के निर

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:00 AM (IST)
एक माह में गुणवत्ता 
सुधारें नहीं तो कार्रवाई

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में बेसिक शिक्षा के गिरते स्तर को ऊपर ले जाने के लिए अधिकारियों के निरीक्षण शुरू हो गए हैं। अधिकारियों का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता पर जयादा दिखाई दे रहा है। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चार विद्यालयों का दौरा कर खराब शैक्षिक गुणवत्ता पाए जाने पर विद्यालय के शिक्षकों को एक माह के अंदर गुणवत्ता में सुधार किए जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव ग्राम पंचायत सेहुद के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां पर उन्हें सभी शिक्षक उपस्थित मिले। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कक्षा एक में पहुंचे। जहां पर बच्चों का अक्षर ज्ञान संतोष जनक पाया गया। वहीं कक्षा पांच के छात्रों से ¨हदी की किताब पढ़वाई गई तो इनका ¨हदी वाचन सही नहीं पाया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित शिक्षकों को हिदायत दी। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय देवराय पुरवा की दिखी। इसके बाद बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कढ़ोरे के पुरवा तथा गौरी गंगा प्रसाद का निरीक्षण किया। जहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले। वहीं शैक्षिक गुणवत्ता परखने पर जूनियर कक्षाओं के छात्र गणित विज्ञान व ¨हदी वाचन में कमजोर पाए गए। वहीं प्राथमिक स्तर पर भी बच्चों को अक्षर ज्ञान करने में समस्या आ रही थी। इस पर उन्होंने सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि एक माह में शैक्षिक स्तर को सही करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने बताया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों को विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी