147 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 62 के भेजे सैंपल

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं जिसस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:10 AM (IST)
147 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 62 के भेजे सैंपल
147 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 62 के भेजे सैंपल

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिससे 62 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने बताया जिन लोगों के सैंपल भेजे गए हैं उसमें 30 लोग दिबियापुर क्षेत्र के, दो खांसी जुकाम के रैंडम, और विभिन्न स्थानों से 30 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं मंगलवार को बीते दिन भेजे गए 148 लोगों में से 147 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसमें जिला अस्पताल की वार्ड आया पॉजिटिव आई है। जनपद में अब 23 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं अब 159 की रिपोर्ट का इंतजार है। स्वास्थ्य कर्मियों समेत 37 लोगों के लिए गए सैंपल

संवाद सहयोगी बिधूना: जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के रैंडम सैंपल लिए गए। मेडिकल मोबाइल यूनिट ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजस्व कर्मियों, के कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए सैंपल लिये गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राशिद अली खान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह तहसीलदार गौतम सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल सीएससी अधीक्षक डॉक्टर बीपी शाक्य चीफ फार्मासिस्ट डाक्टर के बी शाक्य सहित 37 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिये सैंपल लिये गए।

chat bot
आपका साथी