नगर के सौंदर्यीकरण पर बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास

बाबरपुर (औरैया)संवाद सूत्र : नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल बोर्ड की बैठक चेयरमैन अशोक चक की अध्यक्षता मे

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 01:00 AM (IST)
नगर के सौंदर्यीकरण पर बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास

बाबरपुर (औरैया)संवाद सूत्र : नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल बोर्ड की बैठक चेयरमैन अशोक चक की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई । जिसमें अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में 14वें वित्त विकास कार्य सहित नगर के सौंदर्यीकरण एवं जनहित से जुड़े कई प्रस्ताव पास हुए।

बैठक की शुरूआत पूर्व प्रस्ताव की पुष्टि लिपिक मेघ ¨सह द्वारा सुनाकर की गई। नए प्रस्ताव में पानी की बर्बादी रोकने, खुले नालों में टोटी लगाने, सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर अतिक्रमण न करने, चाट व मिठाई के दुकानदारों को कूड़ादान रखने का प्रस्ताव रखा गया। मृतक शरीर को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रिज लगवाने का प्रस्ताव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर निर्धारित सीमा में व हाईवे से भटा रोड को जोड़ने वाले ¨लक मार्ग पर रंगीन टाइल्स बिछवाने, नगर के श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों का सौंदर्यीकरण करने, 14 वें वित्त से नगर की जल निकासी के लिए नाला निर्माण व कई जरूरी सड़कों के निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया। नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए एपीजे अब्दुल कलाम सौर ऊर्जा के तहत सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए। नगर में तालाबों पर अवैध कब्जे हटाने व सौंदर्यीकरण को लेकर सभासदों में मतभेद दिखा। इस प्रस्ताव पर कई सभासदों ने विरोध दर्ज कराया।

chat bot
आपका साथी