दो साल पूरे होने पर भाजपाइयों ने मनाया विकास पर्व

औरैया, जागरण संवाददाता : केंद्र में भाजपा की सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को भाजपाइयों ने ग

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 07:06 PM (IST)
दो साल पूरे होने पर भाजपाइयों ने मनाया विकास पर्व

औरैया, जागरण संवाददाता : केंद्र में भाजपा की सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को भाजपाइयों ने गांव गांव जाकर विकास पर्व मनाया। जलोखर में ग्रामीणों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को सुनाया गया। दो वर्ष की सरकार की उपलब्धियों को भी ग्रामीणों के बीच रखा गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश दिवाकर के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ता ग्राम जलोखर पहुंचे। प्रधानमंत्री के भाषण को मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से ग्रामीणों को सुनाया गया। जिसमें पीएम ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के जी जान से मेहनत करने पर खुशी व्यक्त की। जिलाध्यक्ष रमेश दिवाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि देश में गैस सब्सिडी छोड़ने वाले लोगों की पीएम ने प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष रमेश दिवाकर ने कहा कि केंद्र सरकार बनने के बाद पीएम ने अपनी सरकार गरीबों की सरकार बताई थी और सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं वह पूरी तरह से गरीबों और किसानों के हित में है। उन्होंने बताया कि पीएम ने एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि देश की 68 प्रतिशत जनता ने उनकी सरकार के कार्यों की सराहना की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश दिवाकर के साथ ठाकुर धर्मेंद्र ¨सह मोनू, अमर चंद्र राठौर, टीटू यादव, भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष डा. सर्वेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी