तीन बसों के परमिट निरस्त किये जाने को संस्तुति

औरैया, जागरण संवाददाता : औरैया-एरवाकटरा मार्ग पर जगह जगह खड़ी होने वाली बसों को निर्धारित स्थानों पर

By Edited By: Publish:Sat, 14 May 2016 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 14 May 2016 09:03 PM (IST)
तीन बसों के परमिट निरस्त किये जाने को संस्तुति

औरैया, जागरण संवाददाता : औरैया-एरवाकटरा मार्ग पर जगह जगह खड़ी होने वाली बसों को निर्धारित स्थानों पर खड़े करवाने के आदेश के बावजूद उसका उल्लंघन करते पाये जाने पर तीन बसों का चालान किया गया है। एआरटीओ ने तीनों बसों के परमिट निरस्त किये जाने के लिए संस्तुति कर संबंधित परिवहन निगम को भेजा है। इसके अलावा अन्य पंद्रह वाहनों का चालान कर निरुद्ध किया गया है।

एआरटीओ मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बिधूना-एरवाकटरा मार्ग पर जगह-जगह खड़ी होने वाली बसों पर शिकंजा कसने के लिए आदेश दिया था। इस पर पहले बस यूनियन व बस चालकों को समझा दिया गया था। इसके बावजूद न मानने पर शनिवार को तीन बसों को निरुद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चलाये जा रहे अभियान में छह ओवरलोड वाहनों का चालान कर निरुद्ध किया गया। 9 सवारी वाहनों की फिटनेस व कर बकाये होने पर उनका चालान कर पकड़ लिया गया। एआरटीओ मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर संचालित बसों पर अभी अभियान चला कर शिकंजा कसा जायेगा। वहीं ओवरलोड व बकाये कर जमा न हुए वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी