तार गिरने से घरों में दौड़ा एचटी करंट, एक की मौत

दिबियापुर (औरैया) संवाद सूत्र : थाना क्षेत्र के गांव आजादपुर में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करंट

By Edited By: Publish:Thu, 12 May 2016 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 08:14 PM (IST)
तार गिरने से घरों में दौड़ा एचटी करंट, एक की मौत

दिबियापुर (औरैया) संवाद सूत्र : थाना क्षेत्र के गांव आजादपुर में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से करंट घरेलू लाइन में दौड़ गया। करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। करंट से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें रेफर किया गया है। करंट से कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए।

शाम को हाईटेंशन डबल पोल का तार घरेलू सप्लाई के तार पर गिर पड़ा। इससे एचटी करंट घरों में पहुंच गया। इस दौरान चार्जर में मोबाइल लगा रहा गांव का राजेंद्र (35) पुत्र भगवान ¨सह करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। करंट लगने से गांव की अंगूरी देवी पत्नी ओम नारायण, पूजा देवी पत्नी दिनेश ¨सह, नरेन्द्र ¨सह पुत्र लेमन ¨सह, मनोज ¨सह पुत्र कप्तान ¨सह, संजय ¨सह पुत्र भारद्वाज ¨सह, सोनाली देवी पत्नी महावीर व रीना देवी पत्नी ¨पटू गंभीर रूप से झुलस गई। हाईटेंशन करंट आने से दर्जन भर घरों में टीवी, फ्रिज आदि उपकरण फुंक गए। हाईटेंशन करंट के कहर से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने फोन कर सप्लाई बंद कराई। सूचना पर तहसीलदार रामनयन, विद्युत निगम के एसडीओ व थाना पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सीएचसी ले जाया गया। चार लोगों को सैफई व तीन को जिला अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है। तहसीलदार का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी