जान देने के प्रयास के बाद जागा विभाग

औरैया, जागरण संवाददाता : विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय प्रथम में टीजीटू के पद पर तैनात अजय कुमार क

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jan 2016 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2016 06:25 PM (IST)
जान देने के प्रयास के बाद जागा विभाग

औरैया, जागरण संवाददाता : विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय प्रथम में टीजीटू के पद पर तैनात अजय

कुमार के जान देने के प्रयास के बाद विभागीय अधिकारी उसे न्याय दिलाने के लिए आगे आए है। उसके

ऊपर बकाया पैसा वसूलने के बाद उसे उसका रुका हुआ वेतन दिलाने का एक्सईएन पंकज शर्मा ने

आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि टीजीटू अजय कुमार का पिछले सात माह से बिजली विभाग द्वारा बिना कोई ठोस कारण

बताए वेतन रोक दिया गया था। वह जिम्मेदार अधिकारियों की परिक्रमा करते-करते थक गया, लेकिन

उसे न्याय नहीं मिला। एक बार एक्सईएन पंकज शर्मा ने उसके मामले का समाधान करने के लिए उसे

अपने कार्यालय बुलाया था। अजय ने बताया कि वह कई बार उनके पास गया, लेकिन किसी ने उसकी

एक नहीं सुनी। परेशान होकर शनिवार को वह विद्धुत वितरण उपखंड कार्यालय प्रथम में बिजली

के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया। आनन-फानन में बिजली सप्लाई काटकर उसकी जान

बचाई गई। हंगामे के बाद एक्सईएन पंकज शर्मा ने उसकी बात सुनी। उसके ऊपर बिजली विभाग के एक

लाख 7 हजार 43 रुपए बकाया निकले। एक्सईएन ने विभाग का धन जमा करने के बाद उसका रुका

हुआ वेतन दिलाने का वादा किया है। इस संबंध में उन्होंने पीड़ित अजय कुमार से लिखित में प्रार्थना

पत्र भी लिया है। जिसे अर¨वद कुमार नामक व्यक्ति द्वारा रिसीव किया गया है। इसमें पीड़ित ने लिखा

है कि प्रार्थी के 1 लाख 91 हजार रुपए एडवांस में जमा हैं। उसने इसी धन में उसका बकाया धन एडजस्ट

करने की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि इसमें से एक लाख 7 हजार 43 रुपए काट लिए जाएं

तो उसी के करीब 84 हजार रुपए शेष बचेंगे। एक्सईएन पंकज शर्मा ने बताया कि उसने विभाग को

1 लाख 91 हजार रुपए दो बार नहीं दिए हैं। यह उसके और कैशियर सुबोध कुमार सक्सेना के बीच का

मामला है। फिर भी वह इस मामले का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी