सड़क हादसों में दो गंभीर घायल

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jan 2016 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2016 06:09 PM (IST)
सड़क हादसों में दो गंभीर घायल

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहली घटना कोतवाली क्षेत्र में मंगलपुर रोड़ पर हुई। क्षेत्र के गांव क्योंटरा निवासी गयादीन अपनी बाइक से मंगलपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नयापुरवा गांव के सामने पहुंचा अचानक सड़क पर आए आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में वह नियंत्रण खो बैठा और बाइक असंतुलित होकर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई। हादसा होते देख आसपास मौजूद लोग दौड़े और घायल को उठाया। जख्मी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने सैफई रेफर कर दिया। एक अन्य दुर्घटना नेशनल हाइवे पर मिहौली गांव के सामने हुई। यहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर कस्बा भीखेपुर निवासी संकर्षण ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बाइक से शहर की ओर आ रहा था। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी