विद्यार्थी मोर्चा ने घटना के विरोध में निकाली रैली

औरैया, जागरण संवाददाता : रविवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर छात्र द्वारा आत्महत्या कि

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jan 2016 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2016 11:28 PM (IST)
विद्यार्थी मोर्चा ने घटना के विरोध में निकाली रैली

औरैया, जागरण संवाददाता : रविवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर शहर में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में घटना के विरोध में रैली निकाली गई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय विद्यार्थी में मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेश प्रताप ¨सह के नेतृत्व में स्थानीय नरायनपुर तिराहे से रैली निकाली गई जो दिबियापुर रोड, तहसील चौराहा होती हुई सुभाष चौक पहुंची। वहां से इटावा रोड, तिलक मार्केट होती हुई स्थानीय सदर तहसील में जाकर समाप्त हो गई। रैली में चल रहे युवा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीएचडी स्कालॅर छात्र रोहित वेमुला द्वारा आत्महत्या को प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र गरीब परिवार संघर्ष करके पीएचडी कर रहा था। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हत्या के संबंध में देश व्यापी आंदोलन छेड़े जाने की बात कही गई है। इस मौके पर श्रीकृष्ण निषाद, प्रेम नारायण शंखवार, दिनेश प्रजापति, रवीन्द्र कुमार, हरी निषाद, हर्ष गौतम, अमित कुमार, मयंक कुमार, मोनू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी