जिला पंचायत अध्यक्ष व ग्राम प्रधान पर फाय¨रग का आरोप

औरैया, जागरण संवाददाता : प्रधानी चुनाव जैसे जैसे शबाब पर आ रहा है, आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही है

By Edited By: Publish:Sun, 22 Nov 2015 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2015 09:09 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष व ग्राम प्रधान पर फाय¨रग का आरोप

औरैया, जागरण संवाददाता : प्रधानी चुनाव जैसे जैसे शबाब पर आ रहा है, आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। ऊमरसाना में हुई हत्या का मामला अभी पुलिस के लिए सिरदर्द बना ही है। इसी दौरान क्षेत्र के गांव जैतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर फाय¨रग की घटना सामने आई है। वारदात में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व जैतपुर गांव के प्रधान समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। फाय¨रग में कोई हताहत नहीं हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

गांव निवासी शीलू पुत्र योगेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद निवासी खानपुर, ग्राम प्रधान जैतपुर जितेंद्र यादव, बृजेंद्र ¨सह व खानपुर गांव निवासी पप्पू नेता गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर गांव पहुंचे थे। पीड़ित का कहना है कि वह भी अस्पताल के करीब मौजूद था। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे देखते ही गाली गलौज करते हुए अपनी लाइसेंसी राइफल व रिवाल्वर से उसके ऊपर फाय¨रग कर दी। उसने किसी तरह छिपकर जान बचाई और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गईै। पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए ही आरोपियों को छोड़ दिया। सीओ सिटी सुभाष अत्री का कहना है कि तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी जितेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच शुरू की गई है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर पीड़ित पक्ष का कहना है कि ग्राम प्रधानी के चुनाव के लिए विपक्षी उस पर अर्से से दबाव बना रहे हैं। पहले भी उसे धमकियां दी जा चुकी हैं। इस मामले में हाल ही में बीडीसी चुने गए सौरभ भूषण शर्मा का कहना है कि आचार संहिता के दौरान सामुदायिक केंद्र का उदघाटन ही सवालों के घेरे में है। जिला पंचायत अध्यक्ष व उसके साथियों द्वारा की गई वारदात की जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी