मतगणना केंद्रों की मै¨पग शुरू

औरैया, जागरण संवाददाता। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन

By Edited By: Publish:Wed, 18 Nov 2015 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2015 05:44 PM (IST)
मतगणना केंद्रों की मै¨पग शुरू

औरैया, जागरण संवाददाता। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अभी प्रथम चरण का नामांकन हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन ने अभी से ही मतगणना केंद्रों पर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उसकी रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के मतों की गणना ब्लाक स्तर पर की जाएगी। इसके लिए सभी ब्लाकों के बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सभी ब्लाकों के बीडीओ ने मतगणना केंद्रों की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी ब्लाक के बीडीओ ने मै¨पग शुरू कर दी है। वह मतगणना केंद्रों पर व्यवस्था का नक्शा बनाकर प्रशासन को भेज रहे हैं। बीडीओ द्वारा ब्लाक स्तर पर तैयार किए जा रहे मैपों में मतगणना केंद्रों पर कमरों, उनमें रखी जाने वाली टेबुलों और बैरीके¨डग सहित सभी व्यवस्थाओ का जिक्र किया जा रहा है। औरैया के बीडीओ ने इस संबंध में नक्शा तैयार कर प्रशासन को भेज दिया है। उनको प्रशासन ने मैप में काउं¨टग रूम 23 करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-दिर्देशों के तहत सभी कक्षों में तीन टेबुलें लगेंगी। इस प्रकार उन्हें कुल 69 टेबुलें लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य ब्लाकों में भी मतगणना केंद्रों के लिए मै¨पग कराई जा रही है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि प्रधान और सदस्य पद के चुनाव में किसी प्रकार की गडबडी न हो, इसलिए अभी से प्रशासन तैयारियों में जुटा है। प्रशासन की ओर से तैयारियों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। अगर कोई अधिकारी इसमें शिथिलता बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी