लाभकारी योजनाओं को अपात्रों से बचाना जरूरी

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को सदर तहसील सभागार में

By Edited By: Publish:Wed, 23 Sep 2015 06:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2015 06:06 AM (IST)
लाभकारी योजनाओं को अपात्रों से बचाना जरूरी

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को सदर तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर नोडल अधिकारी अपर जिला जज अंगद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को महत्वपूर्ण विषयों पर विधिक जानकारी दी व उनका फायदा उठाने का आह्वान किया।

एडीजे अंगद प्रसाद ने इस बात पर ¨चता व्यक्त की कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अपात्र व्यक्ति उठा लेते हैं जिससे पात्र व्यक्ति तक उसका लाभ नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचने व सुलह समझौते से वादों को तय करने की आवश्यकता पर बल दिया। वैवाहिक संबंधों में दरार पड़ने से बिखर रहे परिवारों के बीच सुलह कर विवाद समाधान की बात एडीजे ने कही। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरवंश नारायण त्रिपाठी ने प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी देते हुए पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने जनपद न्यायालय में चलाए जा रहे मिडियेटर सेंटर की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्लाटों की बिक्री के बाद दाखिल खारिज कराके खतौनी में इसका इंद्राज किया जाना अत्यंत जरूरी है जिससे एक प्लाट की कई लोगों को विक्रय करने से उत्पन्न होने वाले विवादों से बचा जा सके। उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपात्र व्यक्ति न ले इसके लिए वातावरण बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। तहसीलदार सदर रामनयन ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना व आम आदमी बीमा योजना का लाभ पाने के तरीकों की जानकारी दी तथा कृषक दुर्घटना में मृतक का पोस्टमार्टम अवश्य कराने तथा आम आदमी बीमा योजना में फार्म भरकर पॉलिसी प्राप्त करने की अनिवार्यता की बात उन्होंने बतलाई। विकलांग कल्याण अधिकारी शशिकांत लाल ने विकलांगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। शिविर का संचालन महावीर शर्मा एडवोकेट ने किया। इस मौके पर कोर्ट मैनेजर विपिन कुमार सिन्हा व घनश्याम शरण ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी