सचित्र- चार पारिवारिक मामलों में सार्थक साबित हुई 'पहल'

औरैया, जागरण संवाददाता : पति पत्नी के बीच विवाद निपटाने के लिए पुलिस द्वारा दूसरे व चौथे शनिवार को म

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 05:55 PM (IST)
सचित्र- चार पारिवारिक मामलों में सार्थक साबित हुई 'पहल'

औरैया, जागरण संवाददाता : पति पत्नी के बीच विवाद निपटाने के लिए पुलिस द्वारा दूसरे व चौथे शनिवार को महिला थाना में आयोजित होने वाले पहल कार्यक्रम में चार दंपती एक दूसरे के साथ फिर से रहने को तैयार हो गए। चारों मामलों में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने लिखित समझौता कराकर पति पत्नी को एक दूसरे के साथ रहने भेजा। पहल में आए 21 में से इन चार मामलों के अलावा एक में अभियोग पंजीकृत कराने के निर्देश एएसपी ने दिए। जबकि अन्य मामलों में एक पक्ष के न पहुंचने से अगली तिथि दी गई है।

पहल के तहत पहला मामला पढ़ीन दरवाजा निवासी सुनीता व दिनेश का आया। पति पत्नी कुछ बातों को लेकर एक दूसरे से नाराज थे। इसी तरह कनौती की प्रीती व राम नरायन एक दूसरे से जुदा हो गए थे। मधूपुर की मधुवाला अपने पति संजय से नाराज थी। तो धनारामपुर के विक्रम ¨सह व उसकी पत्नी आशादेवी के बीच भी मनमुटाव था। पहल में इनकी पत्रावली सामने आयी तो एएसपी ने दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करने को कहा। पुलिस के दखल पर इन चारों मामलों में समझौता हो गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए। टीकमपुर की पूनम ने अपने पति गदनपुर निवासी बृजेंद्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया। एएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए। दौलतपुर की प्रीती ने शिकायत की कि उसके पति ने उसे मारपीट कर भगा दिया और दूसरी शादी कर ली। इस मामले में पति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन मामलों में समझौते हो गए, उनकी पत्रावली बंद की गई है। इसके अलावा कुछ मामलों के दोनों पक्ष न पहुंच पाने पर 8 अगस्त को होने वाले पहल कार्यक्रम की तिथि दी गई है। इस दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी संगम भदौरिया व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी