जून में 3.2 एमएम बारिश, किसान ¨चतित

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में इस बार कम बारिश के आसार दिखाई देने लगे हैं। जून में अभी तक केवल 3.

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 05:34 PM (IST)
जून में 3.2 एमएम बारिश, किसान ¨चतित

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में इस बार कम बारिश के आसार दिखाई देने लगे हैं। जून में अभी तक केवल 3.2 एमएम बारिश होने से किसान ¨चतित दिखाई दे रहे हैं। बारिश कम होने की वजह से धान की नर्सरी भी किसान नहीं डाल पाए हैं। इससे धान की फसल देर से शुरू होने की संभावना बन गई है।

मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जनपद में जून में 174 एमएम बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। इसके बाद यह संभावना घटते-घटते 147 पर पहुंच गई थी, लेकिन तीस जून तक अभी तक जनपद में 3.2 एमएम बारिश हुई है। जिसमें 2 एमएम दस दिन पूर्व जबकि 1.2 एमएम दो दिन में बारिश मौसम विभाग द्वारा रिकार्ड की गई है। जून माह में इतनी कम बारिश होने से कृषि वैज्ञानिक भी अब ¨चतित दिखाई देने लगे हैं। उनका कहना था कि अब फसलों पर कम बारिश का प्रतिकूल प्रभाव पड़़ता दिखाई दे रहा है। वहीं नहर बंबों में भी पानी न रहने से किसानों के लिए समस्या बनी हुई थी, लेकिन शुक्रवार से नहर बंबों में पूरी क्षमता से पानी चलने से किसानों द्वारा धान की नर्सरी डाले जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक डा. अनंत कुमार ¨सह का कहना है कि इस बार 15 से 20 फीसद कम बारिश की संभावना है। जिसके चलते किसान कम पानी की फसलों पर ध्यान दें। वहीं ऊंचे स्थानों पर उनकी सलाह थी किसी भी हालत में धान की खेती न करें।

chat bot
आपका साथी