..संभालो अपनी ट्रेन हम तो चले

कंचौसी (औरैया) संवाद सूत्र : आठ की जगह बीस घंटे की ड्यूटी पूरी होने पर भी जब मालगाड़ी के चालक व गार्ड

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 07:36 PM (IST)
..संभालो अपनी ट्रेन हम तो चले

कंचौसी (औरैया) संवाद सूत्र : आठ की जगह बीस घंटे की ड्यूटी पूरी होने पर भी जब मालगाड़ी के चालक व गार्ड को बदला नहीं गया तो वह गाड़ी कंचौसी स्टेशन पर खड़ी कर रवाना हो गए। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन दिन से खड़ी स्टील लदी मालगाड़ी मुसाफिरों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

काम के अधिक बोझ से दबे ट्रेन स्टाफ ने कंट्रोल रूम टूण्डला को अवगत कराया तो उन्होंने इंजन सहित रिलीफ देते हुए कानपुर हेड क्वार्टर भेज दिया। घटना बीते 25 जून की है तब से बिना इंजन की मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी है। प्लेटफार्म पर मालगाड़ी होने के चलते सवारी गाड़ियों के ठहराव में अड़चन आ रही है और उन्हें निर्माणाधीन प्लेटफार्मों पर उतरना पड़ रहा है। क्षेत्रीय सवारियों को भी खतरा उठाते हुए ट्रेन में चढ़ना उतरना पड़ रहा है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक आर आर मीणा ने बताया कि यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन हटवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी