पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में हुई ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात के बाद खाकी ने तेवर दिखाने शुरू किए

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:40 AM (IST)
पुलिस का धरपकड़ अभियान तेज

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में हुई ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात के बाद खाकी ने तेवर दिखाने शुरू किए हैं। अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। जनपद के 18 में से 16 वांछित आरोपियों को जेल पहुंचाया गया है।

अभियान के दौरान औरैया कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत ¨सह के नेतृत्व में पढ़ीन दरवाजा निवासी महेंद्र व कल्लू, जरुहौलिया निवासी अशोक, भरसेन निवासी नाहर ¨सह, गो¨वद नगर निवासी टीटू, बहादुरपुर निवासी मलखान, करीमपुर निवासी अरविदं, करमपुर निवासी गुडडू, होमगंज निवासी अमित व हाइवे निवासी प्रवीण को गिरफ्तार किया है। दिबियापुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र ¨सह ने नौगवां निवासी राजेश, मुरलीपुर निवासी छोटे, गपकापुर निवासी रामसनेही व रेलवे क्रा¨सग निवासी नीरज को दबोचा। सहायल थाना क्षेत्र में उपरेंगा निवासी मोतीलाल व भागीरथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि जिले के वांछित दो आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं, जिनकी धरपकड़ को टीमें गठित कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी