तेज धूप में बेचैन रहे लोग

औरैया, जागरण संवाददाता : तेज धूप से कौआ प्यासा, पानी की थी कहीं न आशा..। बचपन में पढ़ी यह कविता लोगो

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 01:10 AM (IST)
तेज धूप में बेचैन रहे लोग

औरैया, जागरण संवाददाता : तेज धूप से कौआ प्यासा, पानी की थी कहीं न आशा..। बचपन में पढ़ी यह कविता लोगों को और परिंदों को तेज धूप से परेशान देखकर याद आ गई। दोपहर में पारा ऐसा चढ़ा कि क्या आम जन और क्या पशु पक्षी सब बेचैन हो उठे। पुरवाई चलने से धूप के तेवर खासे तल्ख हो गए। दोपहर में सड़क पर सन्नाटा दिखा।

बीते एक पखवारे से गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है। सूरज के तल्ख तेवर लोगों को हलकान किए हैं। आलम यह है कि सुबह सूरज निकलते ही धूप बर्दाश्त के बाहर हो जाती है। दिन चढ़ने के बाद लोगों का धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को आम दिनों की तुलना में तापमान और बढ़ गया। नतीजतन लोग धूप से बचाव के उपाय कर बाहर निकलते नजर आए। खास तौर से स्कूल और आफिस जाने वाले लोग छतरी व दस्ताने लेकर निकले। दोपहर बाद तेज गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोग धूप से बचने के लिए घरों में दुबक गए। भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षी भी परेशान नजर आए। जहां भी थोड़ा बहुत पानी नजर आया पक्षियों ने वहां चोंच डुबा कर प्यास बुझाई। सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम स्तर पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र परवाहा के डा. संदीप कुमार ¨सह के मुताबिक इस सप्ताह तापमान की यही स्थिति रहेगी।

chat bot
आपका साथी