शासक नहीं लोक सेवक के रूप में दिखेगी खाकी

औरैया, जागरण संवाददाता : बर्तानिया हुकूमत के वक्त से चली आ रही पुलिस की कड़क छवि को बदलने के निर्देश

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:07 AM (IST)
शासक नहीं लोक सेवक के रूप में दिखेगी खाकी

औरैया, जागरण संवाददाता : बर्तानिया हुकूमत के वक्त से चली आ रही पुलिस की कड़क छवि को बदलने के निर्देश आईजी जोन आशुतोष पांडेय ने पुलिस कर्मियों को दिए। उन्होंने व्यवहार में शालीनता व वादी की बात पर गौर फरमाने का फरमान भी मातहतों को दिए।

पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय स्थित सर्विलांस सेल के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारी कर्मियों को मित्र पुलिस की छवि अख्तियार करने को कहा। अत्याधुनिक उपकरणों व सुविधाओं से लैस सर्विलांस सेल के नए कार्यालय की कार्य प्रणाली का उन्होंने खुद निरीक्षण किया। इसके बाद कार्यालय के बाहर कतार में खड़े अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने व्यवहार में कायाकल्प करने की अपेक्षा की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए उन्होंने संदेश दिया कि पुलिस शासक के रूप में नहीं सेवक के रूप में नजर आनी चाहिए । उन्होंने भाषा शैली सुधारने पर अधिक जोर दिया। प्रोजेक्ट आईना में फरियादियों से बात करते हुए उन्होंने संवेदनशीलता और बातचीत की मर्यादा का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस दौरान सीओ सदर रमेश कुमार भारतीय, सीओ बिधूना राजीव कुमार, थानाध्यक्ष एरवाकटरा विनोद यादव, सुनील यादव, गौरव रघुवंशी, रामपाल, दीपू, रानू पालीवाल, संतोष यादव, मदन लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी