मातृ शिशु के स्वास्थ्य की दी जानकारी

औरैया, जागरण संवाददाता : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संरक्षण अभियान

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 01:07 AM (IST)
मातृ शिशु के स्वास्थ्य की दी जानकारी

औरैया, जागरण संवाददाता : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संरक्षण अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

सीएचसी के अधीक्षक डा. देव नारायण कटियार ने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे इन्द्रधनुष अभियान के तहत उन क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है जहां पर अभियान चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संरक्षण अभियान के तहत गर्भावस्था निर्धारण हेतु जांच, गर्भवती का पंजीकरण तथा अनुमानित प्रसव तिथि का आंकलन करना, संबंधित महिला कार्ड जारी करना व अन्य टीकाकरण कराना आदि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं निर्धारित की जानी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाए। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर चन्द्रशेखर ने जानकारी देते हुए कहा कि अति कुपोषित बच्चों का वजन लेना और मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड के वृद्धि चार्ट में अंकित किया जाएगा। उन्होंने कोई भी टीका न छूटने का महत्व बताया और नवजात शिशु की नियमित देखभाल के बारे में बताया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी एचडी श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग इस कार्य में पूरी ईमानदारी से लगे। कोई बच्चा व गर्भवती महिला छूटने न पाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी