मांगें मनवाने के लिए जेल भरेगा इंजीनियर्स महासंघ

औरैया, जागरण संवाददाता : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय पद

By Edited By: Publish:Mon, 23 Mar 2015 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2015 01:16 AM (IST)
मांगें मनवाने के लिए जेल भरेगा इंजीनियर्स महासंघ

औरैया, जागरण संवाददाता : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि यदि तीस मार्च तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो महासंघ 31 मार्च से अपने -अपने जनपद मुख्यालयों में सामूहिक रूप से जेल भरो आंदोलन में सहभागिता करेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक इंजीनियर एलएन दीक्षित ने कहा कि संवर्ग की न्यायोचित ज्वलंत समस्या ग्रेड वेतन 4200 से 4800 रुपए न किए जाने व वेतनमानों की विसंगतियां समयबद्ध प्रोन्नतियों एवं पेंशन निर्धारण की विसंगतियां आदि अहम मांगों पर संगठन द्वारा कई वर्षो से लगातार शासन का ध्यानाकर्षण किए जाने के बावजूद कोई सकारात्मक आदेश नहीं दिए गए हैं। वहीं महासंघ के नेतृत्व में 27 फरवरी को प्रदेश के लगभग 24 विभागों के हजारों इंजीनियर्स के साथ लखनऊ में प्रदर्शन व विधानसभा घेराव में सहभागिता की थी। इसके बावजूद उत्तरप्रदेश शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे संगठन के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। अब जेल भरो आंदोलन जिला स्तर पर किया जाएगा। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की संभावित औद्योगिक अशांति समस्त जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबंधन व शासन की होगी। उन्होंने जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम की सूचना संगठन द्वारा पूर्व में ही शासन व जिला प्रशासन को पत्र भेजकर दी जा चुकी है। कानपुर क्षेत्र के सचिव तुषार कांत ने कहा कि हम लोग आंदोलन के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन हमारी लंबित मांगों के निस्तारण में टालू नीति अपनाए हुए है जिससे यह आंदोलन करना पड़़ रहा है। उन्होंने बताया कि 24 विभागों के घटक संगठन के लगभग 35 हजार जूनियर इंजीनियर्स 26 मार्च से जेल भरो आंदोलन प्रारंभ करेंगे तथा तीस मार्च तक संवर्ग की मांगें न माने जाने की दशा में राज्य विद्युत परिषद जूनियर्स इंजी. संगठन 31 मार्च से इसमें शामिल हो जाएगा। बैठक को मनोज कुमार गुप्ता, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, श्याम लाल सिंह, अनिल कुमार दोहरे, मुकेश कटियार आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में शशि कांत मौर्य, विवेक खरे, ओमवीर सिंह, राकेश कुमार सक्सेना, अमोद आनंद आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता इटावा मंडल से सचिव आरपी गुप्ता ने की तथा संचालन अनिल कुमार दोहरे ने किया।

chat bot
आपका साथी