छात्रा उत्तरपुस्तिका फाड़ कर ले भागी

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : सुखवासी लाल कौशिल्या देवी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर नवयुग इंटर काले

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 01:17 AM (IST)
छात्रा उत्तरपुस्तिका फाड़ कर ले भागी

बिधूना (औरैया) संवाद सहयोगी : सुखवासी लाल कौशिल्या देवी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर नवयुग इंटर कालेज मल्हौसी की एक छात्रा ने परीक्षा के अंतिम समय में उत्तरपुस्तिका फाड़ दी और उसे लेकर केंद्र से चली गई। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा छात्रा के विरुद्ध बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि केंद्र पर छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

सुखवासी लाल कौशिल्या देवी इंटर कालेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक चन्द्रपाल के नेतृत्व में चल रही थी। कक्ष संख्या तीन में परीक्षा दे रही नवयुग शिक्षण संस्थान मल्हौसी की छात्रा निकता पुत्री राजेंद्र सिंह ने परीक्षा के अंतिम क्षणों में अपनी कापी फाड़ दी और कापी लेकर केंद्र के बाहर चली गई। इस दौरान कक्ष निरीक्षक संतोष कुमार और जितेंद्र कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद थे। जैसे ही यह जानकारी कक्ष निरीक्षक को हुई तो हड़कंप मच गया। केंद्र व्यवस्थापक ने छात्रा के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की धारा के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि परीक्षा से पूर्व नवयुग शिक्षण संस्थान इंटर कालेज मल्हौसी की दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। विद्यालय का स्टाफ अपने विद्यालय की छात्राओं को नकल की सुविधा दे रही जबकि अन्य छात्राओं से भेदभाव किया जा रहा है। थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी