सड़क दुर्घटना में युवक घायल

औरैया, जागरण संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र में बसंत पेट्रोल पंप के निकट ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार

By Edited By: Publish:Sun, 18 Jan 2015 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jan 2015 05:48 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में युवक घायल

औरैया, जागरण संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र में बसंत पेट्रोल पंप के निकट ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नाजुक हालत के चलते कानपुर रेफर किया गया है।

शहर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी विक्रांत बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा, ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसा होते देख स्थानीय लोग दौड़े और उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी