परिषदीय शिक्षकों की प्रोन्नति का आदेश जारी

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू होने का नाम नहीं ले रही थी। गुरुवार को प्

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 05:52 PM (IST)
परिषदीय शिक्षकों की प्रोन्नति का आदेश जारी

औरैया, जागरण संवाददाता : जनपद में प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू होने का नाम नहीं ले रही थी। गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीएसए ने शिक्षकों को प्रोन्नति आदेश के पत्र सौंप दिए।

जनपद व नगर क्षेत्र में प्रोन्नति को लेकर लगातार शिक्षक आंदोलनरत थे। कई बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका था, लेकिन विभाग द्वारा मांगों की अनसुनी कर दी जाती थी। नौ दिसंबर को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जलवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिस पर बीएसए ने 11 दिसंबर को प्रोन्नति आदेश पत्र सौंपने का लिखित आश्वासन दिया था। इसी के तहत जिला मंत्री अरविंद राजपूत, जिला उपाध्यक्ष दीपक दुबे, संजय पांडेय, अनिल यादव, बीएसए कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रोन्नति आदेश देने की बात कही। जिस पर बीएसए राजेश श्रीवास ने जिला मंत्री अरविंद राजपूत को प्रोन्नति सूची की पहली प्रति दी। उसके उपरांत अन्य अध्यापकों को भी सूची वितरित की गई। प्रोन्नति आदेश की सूची मिलने पर शिक्षकों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। जिला उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया कि काउंसलिंग 27 व 28 नवम्बर को हुई थी तब से लगातार शिक्षक आदेश के लिए दबाव बनाए हुए थे। वीरपाल यादव, संतोष यादव, पहचान सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी