साढ़े तीन करोड़ रुपये से बनेगी शहर में 29 सड़कें

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा मुहिम शुरू की गई ह

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 01:03 AM (IST)
साढ़े तीन करोड़ रुपये से 
बनेगी शहर में 29 सड़कें

औरैया, जागरण संवाददाता :

शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा मुहिम शुरू की गई है। अगले तीन महीने में शहर के अंदर राज्य वित्त आयोग से प्राप्त साढ़े तीन करोड़ रुपए से शहर की 29 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सड़क निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि जो सड़कें पिछले एक दशक से खराब हैं उन पर ज्यादा ध्यान दिया गया।

शहर में इस बार समान रूप से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। नरायनपुर तिराहे से सुरान बंबा तक वर्षो से खराब पड़ी सड़क का इस बार निर्माण कराया जा रहा है। वहीं ओमनगर में दाताराम के मकान से सिक्सलेन तक खराब सड़क के चलते वर्षो से परेशान यहां के निवासियों को अब राहत मिलने की संभावना हो गई है। इसका भी पालिका द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। 29 सड़कों में नरायनपुर मोहल्ले में चार, होमगंज में दो, भीखमपुर पश्चिमी में एक, सत्तेश्वर पश्चिमी में सात, बनारसीदास पश्चिमी में दो, पढ़ीन दरवाजा में दो, बदनपुर दक्षिणी में दो, बदनपुर पूर्वी में एक, आर्यनगर में पांच, गोविंदनगर उत्तरी में दो तथा गोविंदनगर दक्षिणी में एक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। खास बात यह है कि राज्य वित्त आयोग से चौबीस लाख रुपए में मोहल्ला बघाकटरा में पुराने पक्के तालाब के सौंदर्यीकरण तथा जेसीज चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। हालांकि दर्जन भर मोहल्लों को सड़क निर्माण की सौगात तो मिली है, लेकिन कई मोहल्ले अभी भी अछूते हैं। सर्वाधिक समस्या सत्तेश्वर पूर्वी मोहल्ले में है। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी शुक्ला का कहना है कि शहर भर में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उनका कहना था कि ओमनगर , नरायनपुर व आर्यनगर की सड़कें करीब एक दशक से खराब थी। सभी सड़कें तीन माह में पूरी करा दी जाएगी। उनका कहना था कि एक दो दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद तीन महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी