हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव

औरैया, जागरण संवाददाता : अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका नमूना बेला थाना क्षेत्र में देख

By Edited By: Publish:Sun, 16 Nov 2014 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 Nov 2014 05:46 PM (IST)
हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव

औरैया, जागरण संवाददाता : अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका नमूना बेला थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर ही हमला बोल दिया गया। बेला थानाध्यक्ष व हमराह पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर एक हमलावर को तमंचा समेत धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश बताया जा रहा है।

बेला कस्बा निवासी रामपाल ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया है। सूचना मिलने पर बेला थानाध्यक्ष विनोद शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ललकारा तो हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर भी पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एसओ विनोद शुक्ला, दरोगा सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामानंद अग्निहोत्री व महिला सिपाही मालती देवी को चोटें आई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर ली। हमला करने वालों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने एक को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी का नाम राम आसरे उर्फ अलवर बताया गया है। हमले में चुटहिल हुए पुलिस कर्मियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। एसओ ने बताया कि आरोपी ठठिया कन्नौज का रहने वाला है। उसके ऊपर गंभीर धाराओं में कई मामले पंजीकृत हैं। आरोपी का साथी पंकज व अन्य निकल भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मामला पंजीकृत किया है। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। बेला थानाध्यक्ष का कहना है कि पकड़े गए आरोपी व उसके साथी का आपराधिक इतिहास ट्रेस कराया जा रहा है। आसपास के सभी थानों से रिकार्ड मांगा गया है। फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी