बच्चों ने बड़ों को पोलियो का महत्व बताया

औरैया, जागरण संवाददाता : आगामी रविवार को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा

By Edited By: Publish:Fri, 14 Nov 2014 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Nov 2014 05:49 PM (IST)
बच्चों ने बड़ों को पोलियो का महत्व बताया

औरैया, जागरण संवाददाता : आगामी रविवार को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में चल रहे बच्चे बड़ों को जागरूक करने के लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुरानी कलेक्ट्रेट से रैली को रवाना किया। रैली दिबियापुर रोड, सुभाष चौक, इटावा रोड होती हुई जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हो गई। यहां पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान सभी को पूरे मनोयोग से पूरा करना चाहिए। उनका कहना था कि इस अभियान के सफल हो जाने से पोलियो जैसी भयंकर बीमारी का अंत हो जाएगा। रैली में चल रहे बच्चे पल्स पोलियो अभियान से संबंधित नारेबाजी कर रहे थे। सबसे आगे बैंडबाजा, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनके पीछे गोपाल इंटर कालेज , विंध्यवासिनी जूनियर हाईस्कूल सहित तमाम परिषदीय व अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राएं साथ चल रहे थे। रैली में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनकेएस यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एमके गौतम, डा. अशोक कुमार, अधीक्षक डा. एनसी मिश्र, डा.अरुण तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी साथ चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी