विद्यालय में खेला जाता जुआ, पुलिस बेखबर

मुरादगंज (औरैया) संवाद सूत्र : पुलिस गश्त की कमजोरी का परिणाम है कि तुर्कीपुर प्राथमिक विद्यालय व शह

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 01:00 AM (IST)
विद्यालय में खेला जाता जुआ, पुलिस बेखबर

मुरादगंज (औरैया) संवाद सूत्र : पुलिस गश्त की कमजोरी का परिणाम है कि तुर्कीपुर प्राथमिक विद्यालय व शहनवाजपुर विद्यालय में रात होते ही जुआरी जुआ खेलते हैं तथा शराब के जाम लड़ाते हैं। इस बाबत प्रधानाध्यापक द्वारा तहसील दिवस व थाने में शिकायत की गई बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अराजकतत्वों ने स्कूलों को भी अपनी गतिविधियों का केंद्र बना रखा है। इसी का परिणाम है कि तुर्कीपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रात होते ही जुआरी व शराबी जमावड़ा लगाते हैं उसके बाद यहां ताश की फड़ बिछती है तथा शराब पी जाती है। कुछ ऐसा ही हाल शहनवाजपुर प्राथमिक विद्यालय का भी है। प्रधानाध्यापक संजय वर्मा व तारा सिंह ने बताया कि इस मामले में तहसील दिवस तथा पुलिस को अवगत कराया, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज ने बताया कि स्कूल प्रांगण में हो रही गतिविधि की उन्हें जानकारी मिली है जल्द ही अराजकतत्वों की धरपकड़ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी